पंड्या की लैविश लाइफ, वाइफ भी हैं ग्लैमरस
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एशिया कप में अपने दम पर पाकिस्तान टीम को हराया
पंड्या के प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी
प्लेयर ऑफ द मैच रहे पंड्या ने मैच में तीन विकेट लिए और 33 रनों की नाबाद पारी खेली
हार्दिक पंड्या लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं, इसके फोटो-वीडियो भी शेयर करते हैं
हार्दिक की पत्नी सर्बिया की मॉडल नताशा स्टानकोविच हैं, जो काफी ग्लैमरस हैं
हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्त्या भी है, जो 30 जुलाई को ही दो साल के हुआ है
हार्दिक की नेटवर्थ 77 करोड़ रुपये है, उन्हें लग्जरी घड़ियों, कपड़ों और गाड़ियों का शौक है
पंड्या बीसीसीआई से कॉन्ट्रेक्ट के सालाना 5 और आईपीएल से 15 करोड़ रुपये कमाते हैं
पंड्या के पास मुंबई में 8 बीएचके फ्लैट के साथ रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी और टोयोटा की महंगी कार हैं