नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पंड्या का भाई से हुआ मनमुटाव? गणेश पूजा में नहीं पहुंचे

10 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक हर जगह पर्व की धूम है.

सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या से लेकर महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के घर गणपति बप्पा विराजमान हुए और धूमधाम से पूजा हुई.

मगर इसी बीच एक वाकया देखने को मिला. अपने घर में गणेश पूजा के दौरान हार्दिक पंड्या नजर नहीं आए. जबकि वो मुंबई में ही मौजूद थे.

गणेश पूजा में हार्दिक के बेटे अगस्त्या, बड़े भाई क्रुणाल पंड्या, भाभी पंखुड़ी समेत बाकी सदस्य नजर आए. इसका वीडियो खुद पंखुड़ी ने शेयर किया.

वीडियो...

पूजा में हार्दिक के नजर नहीं आने पर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नताशा से तलाक के बाद हार्दिक और क्रुणाल के बीच मनमुटाव चल रहा है.

हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है. इन खबरों को खुद हार्दिक ने तभी दूर कर दिया, जब उन्होंने पंखुड़ी के शेयर किए वीडियो पर कमेंट करते हुए दिल वाली इमोजी शेयर की.