8 FEB 2024
Credit: Getty, Instagram
वर्ल्ड कप में इंजर्ड हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.
हार्दिक वर्ल्ड कप में पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे.
तब पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे.
उसके बाद से पंड्या लगातार रिकवर हो रहे हैं, वह अपने फिटनेस के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
इसी बीच पंड्या ने सूर्य नमस्कार के मंत्र पढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने अपनी फिटनेस दिखाई.
पर पंड्या इस वीडियो को लेकर ट्रोल हो गए. कई फैन्स ने उन पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिख दिया कि अगर दम है तो टेस्ट मैच खेलकर दिखाओ. हालांकि कई लोग उनका समर्थन करते हुए भी दिखे.
हार्दिक पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं. वहीं वो इन मुकाबलों में 17 विकेट ले सके हैं. पंड्या का आखिरी टेस्ट मैच भी साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ था.
पंड्या आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे, जिसे लेकर वह अक्सर क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ जाते हैं.