नताशा से तलाक के बाद बेटे से पहली बार मिले हार्दिक पंड्या! वीडियो वायरल

22 Sep 2024

Insta/Hardik and Natasa

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच का इसी साल तलाक हुआ है.

हार्दिक-नताशा का एक बेटा अगस्त्या भी है. पंड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि यह तलाक के बाद हार्दिक पंड्या की अपने बेटे अगस्त्या के साथ पहली मुलाकात है.

वीडियो में पंड्या को अपने बेटे अगस्त्या और बड़े भाई क्रुणाल के बेटे कबीर के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंड्या की भाभी पंखुड़ी भी दिख रही हैं.

वीडियो...

बता दें कि हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने 14 फरवरी 2023 को ही उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से दोबारा शादी रचाई थी.

मगर इसी साल जुलाई को पंड्या ने एक पोस्ट शेयर कर तलाक की आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि 4 साल पुराना रिश्ता खत्म हो रहा है.

पंड्या की पोस्ट...

तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या को लेकर अपने घर सर्बिया चली गई थीं. वो हाल ही में मुंबई लौटी हैं. इसी बीच यह वीडियो सामने आया है.