'फायर हैं हार्दिक पंड्या', जिम वाली फोटो पर नताशा का रिएक्शन वायरल

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: INSTAGRAM

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करने जा रहे हैं.

हार्दिक इस सीरीज के लिए एनसीए में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. हार्दिक ने जिम सेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

हार्दिक की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी जिम वाली फोटो पर रिएक्शन दिया है.

सर्बिया की रहने वाली नताशा स्टेनकोविक ने फायर वाली तीन इमोजी शेयर की है.

हार्दिक के पोस्ट पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और लगभग तीन हजार कमेंट्स आ चुके हैं.

आईपीएल 2023 के बाद हार्दिक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. आईपीएल 2023 में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था.

हार्दिक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है.