1 अगस्त 2024
Credit: Instagram, BCCI
हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य 30 जुलाई को 4 साल के हुए, इस मौके पर अगस्त्य की मां नताशा स्टेनकोविक ने जोरदार पार्टी की.
नताशा ने इस पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें अगस्त्य कई बच्चों संग नजर आए.
नताशा ने इस बर्थडे पार्टी के फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए, इसमें वो अपने बेटे के 'हॉट व्हील्स थीम' वाला बर्थडे सेलिब्रेशन करती नजर आईं.
इससे पूर्व पंड्या ने भी अपने बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
पंड्या ने अगस्त्य को संबोधित करते हुए लिखा था- तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो, मेरे पार्टनर, मेरे दिल, मेरे अगु को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं तुमसे इन शब्दों से परे प्यार करता हूं.
ध्यान रहे पंड्या ने हाल में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने की पुष्टि की थी. दोनों ने इसे लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था.
नताशा अब अपने घर सर्बिया लौट गई हैं, जहां से उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ अब उनके जन्मदिन के फोटो शेयर किए.
पंड्या-नताशा ने मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. दोंनों ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.