13 NOV 2024
Credit: Social Media, Getty, AP, PTI
हार्दिक पंड्या के बारे में निर्देशक रोहित शेट्टी का बयान चर्चा में हैं, जहां उन्होंने स्टार क्रिकेटर के कमबैक को सिनेमैटिक बताया.
रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि हार्दिक की कहानी को बॉलीवुड फिल्म के प्लॉट से तुलना की.
इस दौरान दिग्गज निर्देशक ने पंड्या के कमबैक की भी तारीफ की. वहीं इस वीडियो के इंस्टाग्राम पोस्ट पर हार्दिक पंड्या का भी रिएक्शन आया है.
सिंघम अगेन के निर्देशक ने हार्दिक के करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए कहा-हार्दिक का साल 2024 सिनेमा से कम नहीं था.
यह एक फिल्म देखने जैसा है, जिसमें हीरो गिरता है, जबकि 10,000-20,000 लोग उसका मजाक उड़ा रहे होते हैं.
रोहित शेट्टी ने कहा- फिर, जब वह उसी स्टेडियम में वापस आता है, तो लोग खुशी मनाते हैं, और वह रो रहा होता है, यही असली सिनेमा है.
हार्दिक को इस साल की शुरुआत में अपने खराब प्रदर्शन के कारण मैदान और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
हालांकि, उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतकर जोरदार वापसी की. इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा कर दी.
फिलहाल इंस्टाग्राम वीडियो के क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक ने किस और हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है. फैन्स भी रोहित से सहमत दिखे.
एक यूजर ने कमेंट किया- वह शख्स जिसने नफरत करने वालों को फैन्स में बदल दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह सिर्फ इस बार नहीं है, उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और उन्होंने हर बार नफरत करने वालों को फैन्स में बदल दिया है.