24 JUL 2024
Credit: BCCI, AP, Getty
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी नहीं दी गई. शुभमन गिल वनडे और टी20 के उपकप्तान हैं.
हार्दिक पंड्या जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान थे, उनको श्रीलंका सीरीज में टी20 फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी शामिल किया गया.
सूर्यकुमार यादव कैसे भारतीय टी20 कप्तान बन गए और हार्दिक पंड्या कैसे रेस से बाहर हुए. इस पर क्रिकेट पंडितों के बीच खूब बहस देखने को मिली.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर भले ही लोग सूर्या और हार्दिक की कप्तानी पर कुछ भी डिबेट कर रहे हों, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में सब कुछ ठीक है.
श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का एक वीडियो BCCI ने शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या एक दूसरे के गले लगते हुए दिखाई दिए.
ध्यान रहे टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर किया था, उसी ओवर में हार्दिक की गेंद पर सूर्या ने डेविड मिलर का कैच पकड़कर पूरा मैच पलट दिया था.
वैसे सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी कहा कि वो टी20 पर फोकस करेंगे.