7 July 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.
भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने फाइनल में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
हार्दिक पंड्या के शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है. विक्ट्री परेड के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी 'हार्दिक-हार्दिक' के नारे लगे थे.
ये वही फैन्स थे, जो आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की हूटिंग कर रहे थे. तब फैन्स रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से नाराज थे.
अब हार्दिक पंड्या ने मुंबई के फैन्स का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को अपना प्यार और समर्थन दिया है.
हार्दिक ने कहा, 'मेरे लिए इससे अच्छी फीलिंग क्या हो सकती है कि 13 साल बाद हमने जो वर्ल्ड कप जीता है, उस टीम का मैं हिस्सा हूं. यह मेरे लिए वो मुंबई है, जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई. कप को घर वापस लाना और इतने सारे लोगों के दिलों को खुशी से भर देना. मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी खुशी या आशीर्वाद कोई हो सकता है.'
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि ऐसी अद्भुत चीज का हिस्सा बना. इसे मैं जीवन भर याद रखूंगा. इस टीम के सभी लोग भी इसे याद रखेंगे. हम सभी इसी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मुंबई ने निराश नहीं किया. मुंबई सबसे अच्छी थी. आमची मुंबई.'