हार्दिक से लेकर शोएब तक, ये दिग्गज क्रिकेटर्स नहीं बचा पाए मैरिड लाइफ

20 July 2024

Credit: Getty/Social Media

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या ने पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल तक साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं.

हार्दिक पंड्या ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिनकी निजी जिंदगी में तूफान आया है. इससे पहले भी ऐसे कई क्रिकेटर्स रहे, जिनकी शादी टूटी. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में...

शेन वॉर्न: ऑस्ट्रेलिया के दिवगंत स्पिनर शेन वॉर्न की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रहीं. वॉर्न ने साल 2005 में सिमोन कैलाहन से तलाक ले लिया था. वॉर्न ने बाद में एलिजाबेथ हर्ले से सगाई की थी, लेकिन 2013 में वे अलग हो गए.

माइकल क्लार्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने फरवरी 2020 में काइली बोल्डी से तलाक लिया था. क्लार्क-काइली की एक बेटी भी है, जिसकी कस्टडी काइली को मिली.

विनोद कांबली: इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 2005 में नोएला लुईस से तलाक ले लिया था. इसके बाद कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी कर ली. कांबली का एक बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली और एक बेटी है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन: इस पूर्व भारतीय कप्तान ने 1996 में नौरीन को तलाक देकर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी कर ली थी. साल 2010 में संगीता और अजहरुद्दीन ने तलाक ले लिया.

दिनेश कार्तिक: इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2012 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से तलाक ले लिया था. निकिता का कार्तिक के टीममेट मुरली विजय के साथ अफेयर था. कार्तिक ने 2015 में स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली.

शिखर धवन: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का अक्टूबर 2023 में तलाक हो गया था. कहा जाता है कि धवन ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. 

इमरान खान: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की निजी जिंदगी सुर्खियों में रही है. इमरान और जेमिमा खान 2004 में अलग हो गए थे. फिर इमरान ने दूसरी शादी रेहम खान से की, लेकिन ये रिश्ता 10 महीने तक चला. फिर 2018 में इमरान ने बुशरा बीवी के साथ निकाह किया.

शोएब मलिक: पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक ने अप्रैल 2010 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया. फिर मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की. शोएब का सानिया से भी  तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने इस साल जनवरी में सना जावेद से शादी कर ली.