पंड्या ने भरी हुंकार... इंग्लैंड सीरीज के लिए जमकर बहाया पसीना, VIDEO

13 Jan 2025

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में दोबारा एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पंड्या हिस्सा लेंगे.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को होगा. इसको लेकर दोनों देशों ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है.

बता दें कि हार्दिक पंड्या आखिरी बार नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेले थे. इसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में दम दिखाते नजर आए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी को लेकर पंड्या ने हुंकार भर दी है. उन्होंने ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया, जिसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में पंड्या ने लिखा, 'हमारे सामने बड़ा मिशन है.' उन्होंने जो फोटो-वीडियो शेयर किए हैं, उसमें वो अलग-अलग ड्रिल्स करते आ रहे हैं.

वीडियो...

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालते नजर आएंगे. जबकि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तानी दी गई है.