2 April 2024
Credit: BCCI, IPL Getty, PTI
आईपीएल 2024 के मैच नंबर 14 में 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला था.
मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेट से 27 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली.
इस तरह मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे खिसक गई है, उसने तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है.
हार की हैट्रिक बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का रिएक्शन आया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- इस टीम के बारे में आपको एक बात जाननी चाहिए, तो वह यह कि हम कभी हार नहीं मानते...हम लड़ते रहेंगे, हम चलते रहेंगे...
हालांकि इस पोस्ट के बाद हार्दिक एक बार फिर ट्रोल हो गए. वहीं कुछ फैन्स उनके समर्थन में भी नजर आए.
एक फैन ने लिखा कि हार्दिक को मुंबई की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. पर कुछ फैन्स ऐसे थी जो हार्दिक की कप्तानी को सपोर्ट करते हुए दिखे.
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से हार्दिक को फैन्स का आक्रोश झेलना पड़ रहा है.
पहले दो मैचों में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के इस सत्र के पहले मैच में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा.
कप्तान के तौर पर हार्दिक के कुछ फैसलों की भी आलोचना हुई है. मसलन जसप्रीत बुमराह को नयी गेंद नहीं सौंपना या खुद टिम डेविड के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना.