हार्दिक पंड्या को छोड़ अपने घर पहुंची नताशा... मायके पहुंचकर अफवाहों को किया सच

18 July 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. हालांकि अभी तक दोनों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है.

मगर इन सबके बीच खबर आई थी कि नताशा अपने घर सर्बिया लौटने जा रही हैं. नताशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद यह कयास लगाए गए.

हालांकि अब नताशा ने मायके जाने की इन अफवाहों को सच करार दिया है. वो अपने घर पहुंच गई हैं और वहां से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.

नताशा ने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर किया, जिसके साथ लिखा, 'होम स्वीट होम.' साथ ही उन्होंने घर और दिल वाली इमोजी भी पोस्ट के साथ शेयर की.

इससे पहले नताशा को अपने बेटे अगस्त्या के साथ एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. इस दौरान नताशा ने पैपराजी को भी इग्नोर किया था.

नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था. वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं.

हार्दिक और नताशा ने 2020 में सादगी से शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल के घर बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद 2023 में दोनों ने धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग की थी