30 May 2024
BCCI, Getty, PTI, Social Media
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों भारतीय टीम के साथ अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं. यहां टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
हाल ही में पंड्या ने IPL 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी की थी. इसी दौरान पंड्या की निजी जिंदगी काफी चर्चाओं में आई.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तलाक हो सकता है.
आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. मगर यहां पंड्या-नताशा की शादी से जुड़ा एक किस्सा भी काफी चर्चाओं में चल रहा है.
सर्बियाई मॉडल नताशा और पंड्या की शादी 2023 में उदयपुर में हुई थी. उन्होंने यहां हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पंडित जी कन्यादान के दौरान काफी कन्फ्यूज हुए. नताशा की फैमिली शादी में मौजूद थी, पर कन्यादान के लिए कोई आगे नहीं आया.
ऐसे में दिनेश कार्तिक आगे आए और उन्होंने कन्यादान किया. जबकि क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा ने हार्दिक की बहन बनकर गठबंधन की रस्म निभाई.