नताशा की फैमिली में कौन-कौन? जानिए पंड्या की ससुराल की डिटेल

03 June 2024

Credit: Instagram/X

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक हो सकता है. हालांकि आजतक इस बात की पुष्टि नहीं करता है.

नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक (Pozarevac) में हुआ था.

नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की नागरिक हैं. नताशा के पिता का नाम गोरान स्टेनकोविक हैं.

वहीं नताशा की मां का नाम रेडमिला स्टेनकोविक हैं. हार्दिक ने सितंबर 2022 में अपने सास-ससुर से पहली बार मुलाकात की थी.

नताशा स्टेनकोविक का एक भाई भी है, जिनका नाम नेनाद स्टेनकोविक है.  नताशा कई बार नेनाद संग फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

नताशा ने रोमानिया में कला एवं छायाकंन विषय से स्नातक किया. साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर वह सर्बिया से मुंबई आईं.

32 साल की नताशा स्टेनकोविक ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड मूवी सत्याग्रह से की थी. 

बाद में उन्हें असली पहचान बॉलीवुड सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू....' से मिली.

नताशा स्टेनकोविक बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.