7 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

फिटनेस फ्रीक हैं हार्दिक की पत्नी नताशा, देखें VIDEO

Photo: Instagram/natasastankovic

हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज में उपकप्तानी मिली है.

Photo: Instagram/natasastankovic

एक बार फिर नताशा जिम करते हुए कुछ वीडियो-फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं.

Video: Instagram/natasastankovic

इस समय नताशा ने जो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर लगाई है, उसमें भी वह ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं.

Photo: Instagram/natasastankovic

हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी. दोनों का एक दो साल का बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्या है.