7 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
फिटनेस फ्रीक हैं हार्दिक की पत्नी नताशा, देखें VIDEO
Photo: Instagram/natasastankovic
हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज में उपकप्तानी मिली है.
Photo: Instagram/natasastankovic
एक बार फिर नताशा जिम करते हुए कुछ वीडियो-फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं.
Video: Instagram/natasastankovic
इस समय नताशा ने जो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर लगाई है, उसमें भी वह ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं.
Photo: Instagram/natasastankovic
हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी. दोनों का एक दो साल का बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्या है.
ये भी देखें
'IPL में तबाही मचा दूंगा...', कश्मीरी खिलाड़ी की वॉर्निंग, बाकी 9 टीमें हो जाएं अलर्ट
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO