ऐसे हुई थी पंड्या और नताशा की पहली मुलाकात
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
हार्दिक को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तानी भी सौंपी गई है. मैदान के बाहर हार्दिक अलग ही लैविश लाइफ जीते हैं.
हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच से सगाई करके सभी फैन्स को सरप्राइज दिया था.
हार्दिक-नताशा ने 2020 में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी भी कर ली थी. उनका दो साल का बेटा अगस्त्या भी है.
हार्दिक पंड्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी नताशा से पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी.
यह मुलाकात ही प्यार में बदल गई. कुछ समय डेट करने के बाद एक जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली.
हार्दिक ने कहा- पहली बार मैंने उससे बात की. रात एक बजे उसने देखा कि एक व्यक्ति टोपी, चेन और घड़ी पहने हुए है.
हार्दिक ने बताया- पहली मुलाकात में मुझे देखने के बाद नताशा ने सोचा कि कोई अलग ही प्रकार का आदमी आया है.