28th Dec 2022 By: Aajtak Sports

ऐसे हुई थी पंड्या और नताशा की पहली मुलाकात

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तानी भी सौंपी गई है. मैदान के बाहर हार्दिक अलग ही लैविश लाइफ जीते हैं.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच से सगाई करके सभी फैन्स को सरप्राइज दिया था.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक-नताशा ने 2020 में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी भी कर ली थी. उनका दो साल का बेटा अगस्त्या भी है.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक पंड्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी नताशा से पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी.

Video: Instagram/Hardik and Natasa

यह मुलाकात ही प्यार में बदल गई. कुछ समय डेट करने के बाद एक जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक ने कहा- पहली बार मैंने उससे बात की. रात एक बजे उसने देखा कि एक व्यक्ति टोपी, चेन और घड़ी पहने हुए है.

Photo: Instagram/Hardik and Natasa

हार्दिक ने बताया- पहली मुलाकात में मुझे देखने के बाद नताशा ने सोचा कि कोई अलग ही प्रकार का आदमी आया है.