8 June 2024
Credit: Instagram
हार्दिक पंड्या की एक्ट्रेस पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं.
नताशा और उनके क्रिकेटर पति हार्दिक के बीच पिछले दिनों अलगाव की खबरें सामने आईं थीं.
हालांकि, कपल ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया. वहीं पैपराजी ने नताशा से हाल में तलाक की खबरों के बारे में पूछा था तो उन्होंने सवाल इग्नोर कर दिया था.
इसी बीच नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटो शेयर किए, इसमें एक फोटो में उन्होंने लिखा कि बेटे अगस्त्य के लिए स्नैक्स.
वहीं नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम में कसरत करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया.
हार्दिक पंड्या ने 20 जनवरी 2020 को नाव पर नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था. 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य पंड्या का जन्म हुआ था.
वहीं हार्दिक ने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में वेडिंग सेरेमनी आयोजित की थी. जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने शाही अंदाज में इसका आयोजन किया था.