13 SEP 2024
Credit: Getty, AP, BCCI, Reuters, Instagram
हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को इंग्लैंड में ट्रेनिंग सेशन के दौरान रेड बॉल से गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की अटकलें तेज हो गईं हैं.
30 साल के पंड्या ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कीं, इसमें वह रेड बॉल (टेस्ट मैच में यूज होने वाली गेंद) से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए.
हार्दिक ने सितंबर 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और 2019 में उनकी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का अनुरोध किया गया था.
पंड्या भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बने हुए हैं, जबकि शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी बड़ौदा के इस क्रिकेटर से काफी पीछे हैं.
अब पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरेंगे. हालांकि, पंड्या ने अब तक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को अपने टेस्ट क्रिकेट के फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं बताया है.
जून में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेले हैं. पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल का महत्वपूर्ण ओवर किया था.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- यह जानकर खुशी हुई कि हार्दिक रेड बॉल से गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन क्या उसने प्लान के बारे में महत्वपूर्ण लोगों (मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा) से बात की है?
सूत्र ने कहा यदि कोई घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलता है, तो उसे सीधे टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं चुना जा सकता है, भले ही वह ऑस्ट्रेलिया में चौथे तेज गेंदबाज और नंबर 7 बल्लेबाज के रूप में बैलेंस ला सकता है.
वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दलीप ट्रॉफी को छोड़ने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक बड़ौदा के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं या नहीं.
अब तक हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए. साथ ही 17 विकेट भी झटके हैं.
हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ गॉल मैच से डेब्यू किया था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेला था.
हार्दिक ने अब तक 86 वनडे मैचों में 1769 रन बनाए और 84 विकेट लिए. जबकि 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1523 रन और 86 विकेट दर्ज हैं.