'कितनी दूर आ गए हैं हम...', हार्दिक पंड्या ने बड़े भाई के लिए क्यों कही ये बात, शेयर की पोस्ट

24 Mar 2025

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या 24 मार्च को पूरे 34 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने एक भावुक पोस्ट शेयर की.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

हार्दिक ने क्रुणाल को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कुछ फोटोज शेयर किए और अपने दिल की बात लिखी.

हार्दिक ने लिखा- मेरे बड़े भाई, शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि तुम मेरे लिए क्‍या मायने रखते हो. हमेशा मेरे साथ, हमेशा मेरी साइड और अगु के लिए सबसे अच्छे केपी पापा. 

उन्होंने आगे लिखा- मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम कितनी दूर आ गए हैं, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं.

'अब हम अपने खूबसूरत बेटों को भी साथ-साथ बड़े होते हुए देख पा रहे हैं. हमेशा तुमसे प्यार करता हूं भाई और तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.'

क्रुणाल और हार्दिक दोनों ही इस वक्‍त IPL 2025 में व्यस्त हैं. क्रुणाल जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेल रहे हैं. वहीं हार्दिक मुंबई इंडियंस (MI) के कप्‍तान हैं.

क्रुणाल और हार्दिक 2016 से 2021 तक एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेले, मगर इसके बाद दोनों ही मुंबई से अलग हो गए.