11 July 2024
insta/ps_29, pti, bcci, getty
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हीरो और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.
पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनिकोविक के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं. इसी बीच पंड्या की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
पंड्या को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ गया है. उनकी ये तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने डेटिंग की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं.
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम प्राची सोलंकी है, जो कि पेशे से एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं. प्राची ने ही हार्दिक के साथ अपने फोटोज शेयर किए हैं.
प्राची इन फोटोज में पंड्या के भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी के साथ भी दिखी हैं. इसके अलावा प्राची के साथ फोटोज में हार्दिक का बेटा अगस्त्या भी दिख रहा है.
बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में रूसी मॉडल एलेना टुटेजा के साथ भी एड शूट किया था. इसके फोटोज वायरल होने के बाद भी लोगों ने कई तरह के कयास लगाए हैं.
अब हार्दिक और प्राची के फोटोज-वीडियो वायरल होने पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं. हालांकि अभी तक तलाक और बाकी सभी खबरों की पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो...