पाकिस्तान का ये गेंदबाज बना था भारत का नेट बॉलर, कोहली ने किया था हैरान

02 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है

मगर फैन्स को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का है, जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

इसी बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने बड़ा खुलासा किया. वो भारत के नेट बॉलर रह चुके हैं.

2018-19 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब रऊफ ने नेट्स में विराट कोहली को गेंदबाजी कराई थी.

रउफ ने यह खुलासा ईएसपीएनक्रिकइंफो की डॉक्यूमेंट्री में किया. उन्होंने कहा कि तब कोहली ने उन्हें हैरान किया था.

रउफ ने कहा- नेट्स में जब मैं कोहली को गेंद फेंक रहा था तब कई बार मेरी गेंद उनके ग्लव्स को जाकर लगती थी.

रउफ बोले- लेकिन कोहली ऐसा खिलाड़ी है जो बार-बार वही एक शॉट मारने की लगातार कोशिश कर रहा था.

हारिस रउफ ने कहा- उस दौरान मुझे लगा कि मैं नेट्स में नहीं बल्कि मैच में विराट कोहली का सामना कर रहा हूं.

उन्होंने कहा- उसका जिस तरह कंट्रोल था उसे देख मुझे पता चल गया कि विराट को दुनियाभर में क्यों इतना पसंद किया जाता है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.  ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान