Aajtak.in
Getty, and Social Media
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दिसंबर 2022 को मुज्ना मसूद मलिक से निकाह किया था.
हारिस नई दुल्हनिया मुज्ना को स्टेडियम लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने फोटो खिंचवाए. यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
मगर तब दुल्हन की विदाई नहीं हुई थी. अब हारिस ने शादी की सारी रस्में कीं और अपनी दुल्हनिया को साथ लेकर आए.
हारिस ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए. उनके इस प्रोग्राम में पाकिस्तानी प्लेयर शामिल नहीं हुए.
हारिस ने अपनी बेगम मुज्ना के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा से मेरे दिल में आप ही थे.'
29 साल के हारिस ने अब तक 1 टेस्ट, 22 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में हारिस के नाम सिर्फ एक ही विकेट है
हारिस ने वनडे में 5.85 के शानदार इकॉनोमी से 39 विकेट लिए. जबकि टी20 में 8.04 के इकॉनोमी से 83 विकेट लिए हैं