भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है.
PIC: Getty Imagesहरमनप्रीत भारत के लिए 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली प्लेयर बन गई हैं.
आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में उतरते ही हरमन ने ये उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स भी भारत के लिए 150 टी20 मैच नहीं खेल पाए हैं.
विराट कोहली के नाम पर 115 टी20 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 टी20 मुकाबले खेले हैं.
भारतीय महिला टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर विंडीज के खिलाफ आसान जीत हासिल की थी.
लेकिन उसे इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा.