7 Mar 2025
Credit: WPL/BCCI/X/Getty Images
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी एग्रेसिव इंटेट के लिए जानी जाती हैं.
हरमनप्रीत को कई बाद मैदान पर गुस्सा करते देखा गया है. एक बार बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हरमनप्रीत ने गुस्से में स्टम्प पर ही बैट दे मारा था.
देखें वीडियो
इसके चलते हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगा था. अब हरमनप्रीत एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
इस बार हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन से भिड़ गईं.
हरमनप्रीत इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रही थीं. वहीं सोफी एक्लेस्टोन यूपी वॉरियर्स टीम के लिए खेल रही थीं.
यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी में 19वें ओवर के बाद हुई. अंपायर अजितेश अर्गल ने हरमनप्रीत को बताया कि धीमी ओवर गति के कारण उनकी टीम आखिरी ओवर में सर्कल के बाहर केवल तीन फील्डर रख सकेगी.
इस निर्णय से हरमनप्रीत नाराज हो गईं और अंपायर के साथ उनकी थोड़ी बहस हुई. एमेलिया केर भी अपनी कप्तान का सपोर्ट करती दिखीं.
इसी दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद सोफी एक्लेस्टोन अंपायर के पास गईं और अपना पक्ष रखने लगीं.
एक्लेस्टोन का ऐसा करना हरमनप्रीत को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी से नोक-झोंक की.
देखें वीडियो
WPL की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हरमनप्रीत पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल-1 के अपराध को स्वीकार किया, जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है.