04 March 2023
By: Aajtak Sports
महिला IPL में टूटा हरमन का कहर, लगातार जड़े 7 चौके, लगाई फिफ्टी
Social Media and Getty
महिला IPL यानी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है.
Social Media and Getty
WPL 2023 सीजन का पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ है.
Social Media and Getty
पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा दिया.
Social Media and Getty
गुजरात टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई.
Social Media and Getty
अपनी इसी पारी के दौरान हरमन ने दो गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए लगातार 7 बॉल पर चौके जमा दिए
Social Media and Getty
हरमन ने सबसे पहले मोनिका पटेल के किए गए पारी के 15वें ओवर की आखिरी 4 बॉल पर चौके लगाए थे
Social Media and Getty
इसके बाद 16वां ओवर एश्ले गार्डनर ने किया, जिसकी दूसरी बॉल पर हरमन को स्ट्राइक मिली थी
Social Media and Getty
इस 16वें ओवर में स्ट्राइक मिलते ही हरमन ने लगातार 3 चौके फिर जमा दिए और ताबड़तोड़ रन बनाए
Social Media and Getty
हरमनप्रीत इस मैच में 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जमाए
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!