24 Feb, 2023 By: Sachin Dhar Dubey

रनआउट पर हरमनप्रीत से भिड़े नासिर हुसैन, तो भारतीय क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Getty, BCCI and Social Media

भारतीय टीम को टी20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

Getty, BCCI and Social Media

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.

Getty, BCCI and Social Media

इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 बॉल पर 52  रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

Getty, BCCI and Social Media

173 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 14.3 ओवर में 133 रन बना दिए थे.

Getty, BCCI and Social Media

इसी दौरान हरमन रनआउट हुईं. उनका बल्ला क्रीज के बाहर अटक गया और आउट हो गईं

Getty, BCCI and Social Media

कमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने इसे स्कूली बच्चे वाली गलती बता दिया.

Getty, BCCI and Social Media

मैच के बाद हरमनप्रीत ने नासिर को जवाब देते हुए कहा- यह उनके सोचने का तरीका है

Getty, BCCI and Social Media

हरमनप्रीत ने कहा- कभी-कभी ऐसा होता है. मैं कहूंगी कि हम आज दुर्भाग्यशाली रहे.

Getty, BCCI and Social Media

हरमन बोलीं- मैंने कई बार देखा है इस तरह सिंगल लेते समय प्लेयर का बल्ला फंस जाता है