06 Oct 2024
Getty, AFP, AP, BCCI, Social Media
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया.
इसी बीच एक बुरी खबर भी आई. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग के दौरान चोटिल हो गई. उनकी गर्दन की नस में खिंचाव होने का संदेह है.
हरमन को रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा. मैच के बाद वह प्रजेंटेशन में भी नहीं आ सकी. भारत को अब 9 अक्टूबर को श्रीलंका से अगला मुकाबला खेलना है.
भारतीय कप्तान को 19वें ओवर में चोट लगी. निदा डार की गेंद का सामना करते हुए उन्होंने जगह बनाकर खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद धीमी रही.
इस वजह से हरमन अपना संतुलन खो बैठीं और गिर गईं. हालांकि उन्होंने खुद को स्टंपिंग से बचाने की कोशिश की जिसमें वह चोटिल हो गई.
इस दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर मुनीबा अली गेंद को पकड़ नहीं सकीं और हरमनप्रीत बच गईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो...
मैच के बाद उपकप्तान स्मृति मांधना ने कहा- अभी हरमन की चोट पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन्हें संभाल रही है. उम्मीद है कि वह ठीक होगी.
हरमन ने इस मुकाबले में बैटिंग के जरिए भारत की जीत तय की. उन्होंने 24 गेंद में एक चौके से 29 रन की पारी खेली. भारत ने यह मैच 7 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीता.