24 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
रनआउट होने पर फूटा हरमन का गुस्सा, मैदान पर ही बल्ला फेंक मारा, Video
Getty, BCCI and Social Media
भारतीय टीम को टी20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी
Getty, BCCI and Social Media
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई
Getty, BCCI and Social Media
इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 बॉल पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
Getty, BCCI and Social Media
173 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 14.3 ओवर में 133 रन बना दिए थे.
Getty, BCCI and Social Media
हरमन और ऋचा घोष क्रीज पर थीं. यहां से लग रहा था कि भारत ये मुकाबला जीत लेगा.
Getty, BCCI and Social Media
मगर 133 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम आउट हो गई थी. हरमन 52 रन पर आउट हुईं.
Getty, BCCI and Social Media
हरमन ने जॉर्जिया की बॉल पर शॉट खेलकर एक रन पूरा किया और दूसरे रन के लिए दौड़ीं
Getty, BCCI and Social Media
हरमन का बल्ला क्रीज के बाहर अटक गया और बस इसी दौरान उन्हें रनआउट किया गया
Getty, BCCI and Social Media
यदि बल्ला नहीं अटकता, तो हरमन आसानी से क्रीज के अंदर पहुंचकर टीम को जिता सकती थीं
Getty, BCCI and Social Media
रनआउट होने के बाद हरमन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना बल्ला ही फेंक मारा
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब