अंपायर के फैसले से नाराज हुईं भारतीय कप्तान... स्टम्प पर दे मारा बैट, VIDEO

23 जुलाई 2023

सोर्स: TWITTER/BCCI

भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ.

इस मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमान और तनवीर अहमद के कुछ फैसले पर सवाल भी उठे.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा.

हरमनप्रीत ने पहले बल्ले पर अपना मुक्का मारा और उसके बाद स्टम्प पर जोर से बल्ले को दे मारा.

हरमनप्रीत ने पवेलियन लौटते समय अंपायर से बहस भी की. आखिरी ओवर में मेघना सिंह को भी अंपायर ने विवादास्पद ढंग से आउट दे दिया.

मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में भारतीय टीम की पूरी पारी 49.3 ओवरों में 225 रनों पर सिमट गई और मुकाबला बराबरी पर रहा.