10 Mar 2024
Credit: BCCI
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात जायंट्स (GG) को सात विकेट से हरा दिया.
मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका रही. हरमन ने महज 45 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए.
इस दौरान हरमन ने पांच छक्के और 10 चौके लगाए. देखा जाए तो हरमन ने आखिरी की 24 गेंदों पर 75 रन बनाए.
हरमनप्रीत अब WPL के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. हरमन ने शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेयर शेफाली ने WPL के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 84 रन बनाए थे.
मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 190 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने एक गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
मुंबई को आखिरी 5 ओवर्स में 72 रन बनाने थे और उसकी जीत मुश्किल लग रही थी. लेकिन हरमन की तूफानी पारी ने मुंबई को यादगार जीत दिला दी.