सुसाइड करना चाहती थी ये ग्लैमरस एथलीट... इस कारण लगा था गहरा सदमा

12 Sep 2024

Insta/the_.queeen_

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे. इस बार ओलंपिक में ग्लैमरस धाविका हरमिलन बैंस हिस्सा नहीं ले सकी थीं.

एशियाई खेलों में 2 पदक जीतने वाली हरमिलन डिप्रेशन में गईं. आत्महत्या के बारे में भी सोचने लगी थीं. अब 26 वर्षीय हरमिलन मॉडलिंग जैसे दूसरे करियर ऑप्शन देख रही हैं.

हरमिलन ने पीटीआई से कहा- मैंने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन लगातार चोटें लगीं और इससे मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ.

उन्होंने कहा- पेरिस ओलंपिक में भाग नहीं ले पाने के बाद मैं डिप्रेशन में थी. मैं कुछ भी नहीं सोच पा रही थी. यहां तक कि आत्महत्या करने का विचार भी मेरे दिमाग में आया.

इस स्टार एथलीट ने कहा- मैं खेल छोड़ना चाहती थी. मैं जल्द ही सर्जरी के बारे में फैसला लूंगी. किसी भी स्थिति में मैं अगले 9 महीनों तक किसी भी टूर्नामेंट में नहीं उतर पाउंगी.

हरमिलन को 'क्वीन' कहा जाता है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी the_.queeen_ नाम से है. हरमिलन पिछले साल चीन में हुए एशियाई खेलों में स्टार खिलाड़ी रही थीं.

एशियाई खेलों में उन्होंने 800 मीटर और 1500 मीटर में 2 पदक जीते थे. हालांकि इस पूरे सत्र में वह चोटों से परेशान रहीं और पेरिस ओलंपिक में नहीं शामिल हो सकीं.