भारत ने इस चीज से दूरी बनाकर जीता था 2011 वर्ल्ड कप... हरभजन ने दी ये सलाह

04 Oct 2023

Credit: Getty and Social Media

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गुरुवार (5 अक्टूबर) को होगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को होना है.

भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर होगा.

मगर उससे पहले पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक अहम सलाह दी है.

साथ ही भज्जी ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है. भज्जी ने खिलाड़ियों को फोन से दूर रहने के लिए कहा है.

हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा- वो समय (2011) अलग था. आप न्यूजपेपर नहीं पढ़कर भी बच सकते थे.

भज्जी ने कहा- अब सबकुछ सोशल मीडिया पर है. गैरी कर्स्टन (तब कोच) ने एक नियम बनाया था. हमें न्यूजपेपर नहीं पढ़ने दिया था.

भज्जी बोले- यदि किसी दिन आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप देखिएगा सोशल मीडिया पर लोग क्या क्या करते हैं.

हरभजन ने कहा- मैं खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दूंगा. अगले दो महीने अपने फोन ना देखें.