सहवाग की जगह ये ख‍िलाड़ी बना 'मुल्तान का नया सुल्तान', पाकिस्तान की उड़ाईं धज्ज‍ियां 

10 OCT 2024

Credit: Reuters, AP, AFP 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. 

टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 823/7 पर घोष‍ित की. जो टेस्ट इत‍िहास का चौथा बड़ा एक पारी का स्कोर है. खबर के अंत में टॉप 5 स्कोर की लिस्ट देख सकते हैं.  

वहीं पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे. 

इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 317 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. वहीं जो रूट ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए 262 रन बनाए.  

हैरी ब्रूक इस त‍िहरे शतक के साथ मुल्तान के नए सुल्तान भी बन गए और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया. 

हैरी ब्रूक से पहले मुल्तान में सर्वाध‍िक टेस्ट स्कोर का नाम वीरेंद्र सहवाग (309) के नाम दर्ज था. जो उन्होंने मार्च 2004 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ बनाया था. 

वहीं हैरी ब्रूक ने 10 अक्टूबर को जब अपना ऐत‍िहास‍िक तिहरा शतक पूरा किया. उनकी पारी में 29 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.44 रहा. 

खास बात यह रही कि टेस्ट हिस्ट्री में ब्रूक का त‍िहरा शतक दूसरा सबसे तेज रहा, जो 310 गेंदों में आया. 

वहीं सहवाग के नाम टेस्ट इत‍िहास में सबसे तेज त‍िहरे शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने मुल्तान में महज 278 गेंदों पर जड़ा था. 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 952/6 - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997 903/7d - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938 849 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930 823/7d - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024 790/3d - वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958