Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में स्टार प्लेयर हैरी ब्रूक को जगह नहीं मिली, मगर उनका बल्ला जमकर चल रहा है
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड में सबसे तेज शतक जमाया, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए ब्रूक ने 42 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 11 चौके जमाए.
सुपरचार्जर्स ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए. जबकि वेल्श फायर ने 2 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ब्रूक ने 41 गेंदों पर शतक पूरा किया था, जो द हंड्रेड पुरुष टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी है
दूसरे नंबर पर विल जैक्स हैं, जिन्होंने पिछले साल 47 गेंदों पर शतक लगाया था. उसके बाद विल स्मीड ने 49 गेंदों पर जमाया था.