08 April 2023 By: Aajtak Sports

13.25 करोड़ के इस IPL प्लेयर को फैन्स ने बताया फर्जी... मीम्स की आई बाढ़

Getty, IPL and Social Media

शुक्रवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Getty, IPL and Social Media

मैच के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली और 3 अहम विकेट भी अपने नाम किया

Getty, IPL and Social Media

SRH ने कप्तान मार्करम को 2.6 करोड़ में खरीदा था. मगर बतौर कप्तान डेब्यू मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके.

Getty, IPL and Social Media

मगर इससे भी बुरा हाल इंग्लिश बैटिंग ऑलराउंडर हैरी ब्रूक का है, जो शुरुआती दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं

Getty, IPL and Social Media

ब्रूक ने दो मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं. जबकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था

Getty, IPL and Social Media

इतनी मोटी रकम पाने के बावजूद हैरी ब्रूक का दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाना SRH फैन्स को रास नहीं आ रहा है

Getty, IPL and Social Media

यही कारण है कि फैन्स ने ब्रूक को जमकर ट्रोल करते हुए उन्हें फ्रॉड तक कह दिया और मीम्स बनाकर शेयर भी किए

Getty, IPL and Social Media

ब्रूक ने PSL में शतक बनाया था. ऐसे में फैन्स ने ट्रोल करते हुए कहा कि ये IPL है, पाकिस्तान की सपाट पिच नहीं.