पिच पर बॉल खोजता रहा बल्लेबाज, पीछे उड़ गई गिल्ली... VIDEO

पिच पर बॉल खोजता रहा बल्लेबाज, पीछे उड़ गई गिल्ली... VIDEO

Aajtak.in

16 June 2023

Credit: Social Media and Getty

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसका रोमांच चरम पर है.

इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का भी आगाज हो गया है

बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 176 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए.

इसी दौरान एक ऐसा भी विकेट देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि 'नजर हटी, दुर्घटना घटी.'

दरअसल, चौथा विकेट हैरी ब्रूक का गिरा था. स्पिनर नाथल लियोन की बॉल पर ब्रूक बेहद ही अजीब तरीके से आउट हुए.

लियोन की बॉल ब्रूक की बाईं जांघ पर लगकर हवा में उछल गई थी. मगर यहां ब्रूक की नजर बॉल से हट गई थी.

ब्रूक बॉल को देख ही नहीं सके और गेंद पीछे की तरफ जाकर स्टम्प पर जा लगी और गिल्लियां बिखर गईं.

ब्रूक के आउट होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ब्रूक 37 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए.