05 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

हैदराबाद को भारी पड़ रहा ये महंगा खिलाड़ी, आंकड़े देख अपना सिर पकड़ लेंगे

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को भारी पड़ रहे हैं.

Getty and IPL

हैदराबाद टीम ने इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज ब्रूक को 13.25 करोड़ की महंगी बोली लगाकर खरीदा था.

Getty and IPL

ब्रूक का यह पहला आईपीएल सीजन है, जिसमें उन्होंने 9 मैच खेले और 20.38 के औसत से 163 रन बनाए.

Getty and IPL

इस दौरान ब्रूक ने एक शतक भी जमाया. मगर उस शतकीय पारी के बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा है

Getty and IPL

यदि ब्रूक का वो शतक हटा दें, तो उनके आंकड़े देखने लायक भी नहीं हैं. आप तो अपना सिर ही पकड़ लेंगे

Getty and IPL

दरअसल, ब्रूक ने शतक के अलावा बाकी 8 मैचों में 7.87 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं

Getty and IPL

जबकि ब्रूक ने इस दौरान 79 गेंदें खेलीं. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब यानी 79.74 का ही रहा है

Getty and IPL

हैरी ब्रूक ने एकमात्र शतक (नाबाद 100) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में लगाया था