01 FEB 2025
Credit: Getty/BCCI/AFP/AP
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में 15 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया.
पुणे टी20 में भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज हर्षित राणा का अहम रोल रहा, जो कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे.
हर्षित ने 4 ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. हर्षित ने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को आउट किया.
हर्षित राणा ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू (फुल मेम्बर टीम) किया.
बता दें कि शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लग गई थी, जिसके चलते हर्षित को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मौका मिला.
आईसीसी के वर्तमान रूल्स के मुताबिक जब किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान मैदान पर सिर या आंख में चोट लगती है, तो कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल (Concussion Substitute Rule) लागू होता है.
हालांकि सब्स्टीट्यूशन लाइक फॉर लाइक होना चाहिए. हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं, जबकि शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर हैं. ऐसे में ये निर्णय थोड़ा हैरान करने वाला रहा.