6 SEP 2024
Credit: AP, PTI, BCCI
तेज गेंदबाज हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया डी की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ मुकाबले में विपक्षी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया.
गायकवाड़ इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और वह महज 5 रन पर चलते बने. चार दिवसीय यह मुकाबला 5 सितंबर से अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
गायकवाड़ को आउट करते ही हर्षित राणा ने 'फ्लाइंग किस' सेलिब्रेशन किया. उनकी इस हरकत ने आईपीएल 2024 की याद दिला दी.
आईपीएल 2024 में 22 साल के हर्षित राणा ने 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी थी.
इसके बाद उनकी 60 फीसदी मैच फीस कटी थी. हर्षित ने फिर 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी कुछ इसी तरह से जश्न मनाने की कोशिश की थी.
इसके चलते उनपर एक मैच का बैन लगा था और उनकी सौ फीसदी मैच फीस भी कटी.
हालांकि, जब कोलकाता की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था तो टीम के मालिक शाहरुख खान ने हर्षित राणा का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन रिपीट किया था.
हर्षित राणा हाल में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय वनडे टीम में चुने गए थे, हालांकि उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
हर्षित राणा ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 28, 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 22 और 25 टी20 में 28 विकेट हासिल किए हैं.