Aajtak.in
Social Media/Instagram
एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान दोनों की 'ए' टीमों के बीच महामुकाबला खेला गया.
यह मैच कोलंबो में जारी है, जिसमें पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आई.
टीम इंडिया के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरकर ने शानदार गेंदबाजी की और 42 रन देकर 5 विकेट लिए.
पाकिस्तान ने 100 रनों के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए. मगर जैसे-तैसे इस टीम ने मैच में 205 रनों का स्कोर बना दिया.
इसी दौरान भारतीय फील्डर हर्षित राणा ने स्लिप में एक हाथ से अद्भुत कैच लपका, जिसने पाकिस्तानी प्लेयर्स के भी होश उड़ा दिए.
हर्षित ने पारी के 46वें ओवर में कासिम अकरम का कैच लपका था. कासिम ने राजवर्धन हैंगरगेकर की बाहर जाती बॉल पर शॉट लगाया था.
बैट का बाहरी किनारा लेकर बॉल हवा में उछलती हुई जा रही थी, तभी स्लिप में हर्षित ने हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लपक लिया.