हर्ष‍ित राणा कर रहे थे ड‍िनर, फ‍िर 'कन्कशन' बनकर क‍िया T20 डेब्यू, रोचक है कहानी 

1 FEB 2024

पुणे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्ष‍ित राणा टीम के अंदर आए और उन्होंने मैच को पलट दिया. 

Credit: AP, PTI, BCCI 

भारत ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीता और सीरीज 1-3 से अपने नाम की. 

हर्ष‍ित राणा शुक्रवार (31 जनवरी) को मैच में श‍िवम दुबे की जगह मैदान में उतरे. 

वह पहले ऐसे ख‍िलाड़ी (आईसीसी के फुल मेंबर्स देशों में) हैं, ज‍िनका कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी20 डेब्यू हुआ.   

हालांकि कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्ष‍ित राणा के उतरने पर अंग्रेज कप्तान जोस बटलर ने सवाल उठाए.

वहीं अंग्रेज कमेंटेटर्स न‍िक नाइट और केव‍िन पीटरसन ने भी इसकी आलोचना की. 

वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने खुलासा किया कि हर्ष‍ित राणा टीम प्रबंधन ने प्रोटोकॉल का पालन किया. 

मोर्केल ने कहा- शिवम दुबे के स्थान पर एकसमान सब्स्टीट्यूट ( like-for-like replacement) के ल‍िए हर्षित राणा का नाम आगे बढ़ाया. ज‍िसकी मंजूरी मैच रेफरी ने दी.

वह बोले- जब यह निर्णय लिया गया, तब हर्षित खाना खा रहा था. राणा ने अपने टी20 डेब्यू मैच में चार ओवर के कोटे में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. 

मोर्केल ने यह भी बताया कि चूंकि वो ड‍िनर कर रहा था, ऐसे में हमें उसे मैदान पर जाने और गेंदबाजी करने के लिए जितनी जल्दी हो सके रेडी करना था. 

हर्ष‍ित राणा टी-20 डेब्यू पदार्पण करने के बाद बेहद खुश हैं. वह इस फॉर्मेट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे.