इस हर‍ियाणवी बॉलर ने गेंद से उगली आग, सरफराज- मुशीर हुए च‍ित, रिंकू भी फुस्स 

14 SEP 2024 

Credit: IPL, Getty, BCCI 

दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 

अनंतपुर में इंड‍िया सी और इंड‍िया बी के बीच एक मुकाबला 12 सितंबर से जारी है. 

इस मुकाबले में इंड‍िया सी ने ईशान किशन के 111 रनों की बदौलत 525 रनों का स्कोर पहली पारी में बनाया. 

वहीं जब इंड‍िया बी की पारी शुरू हुई तो अभ‍िमन्यु ईश्वरन ने शतकीय पारी खेलकर और नारायणन जगदीशन (70) ने अर्धशतक जड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी.

पर इसके बाद इंड‍िया सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने आज (14 स‍ितंबर) गदर काट दिया और शुरुआती पांच विकेट लिए. सबसे पहले कंबोज ने जगदीशन को आउट किया.

कंबोज ने प‍िछले दलीप ट्रॉफी मैच में 181 रन बनाने वाले मुशीर खान को महज 1 रन पर आउट कर दिया. 

फ‍िर कंबोज ने सरफराज खान को भी 16 रनों के स्कोर पर एलबीडब्लू कर दिया. 

रिंकू सिंह भी कंबोज के सामने कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच दे बैठे. 

कंबोज ने नीतीश कुमार रेड्डी को क्लीन बोल्ड कर मैच में अपने पांच विकेट पूरे किए. 

23 साल के अंशुल कंबोज मूलत: हर‍ियाणा के करनाल के रहने वाले हैं, वह घरेलू क्रिकेट में हर‍ियाणा की टीम से खेलते हैं. 

आईपीएल 2024 में 3 मैच मुंबई इंड‍ियंस की ओर से खेले जहां उनको 3 विकेट मिले.