5 OCT 2024
Credit: ANI, PTI
पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया.
मनु झज्जर में मौजूद एक पोलिंग स्टेशन पर अपने माता-पिता के साथ पहुंची और मताधिकार का उपयोग किया.
मनु भाकर ने इस दौरान कहा- इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट दें.
मनु ने कहा कि जो भी आपको अपनी समझदारी से बेस्ट कैंडिडेट या लीडर लगता है, अपने देश के लिए उसे वोट देना चाहिए. ताकि डेवलपमेंट हो.
मनु ने इस बातचीत के दौरान कहा कि वह पहली बार वोट डाल रही थीं, ऐसे में काफी एक्साइटेड थीं.
मनु ने कहा कि हमारे छोटे-छोटे कदम ही देश को बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. ऐसे में हमें वोटिंग करके अपने प्रतिनिधि को चुनना चाहिए.
22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे.
गौरतलब है कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज हो रहा है.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.