manu Bhaker voting Photo 3

मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, बताया- हर‍ियाणा में किसे दें वोट

AT SVG latest 1

5 OCT 2024 

Credit: ANI, PTI

manu Bhaker voting Photo 35

पेर‍िस ओलंप‍िक में शूटिंग में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया. 

manu Bhaker voting Photo 5

मनु झज्जर में मौजूद एक पोल‍िंग स्टेशन पर अपने माता-पिता के साथ पहुंची और मताध‍िकार का उपयोग किया. 

manu Bhaker voting Photo 2

मनु भाकर ने इस दौरान कहा- इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट दें. 

manu Bhaker voting Photo 4

मनु ने कहा कि जो भी आपको अपनी समझदारी से बेस्ट कैंड‍िडेट या लीडर लगता है, अपने देश के लिए उसे वोट देना चाहिए. ताकि डेवलपमेंट हो. 

मनु ने इस बातचीत के दौरान कहा कि वह पहली बार वोट डाल रही थीं, ऐसे में काफी एक्साइटेड थीं. 

manu Bhaker Vote

manu Bhaker Vote

manu KBC 33

मनु ने कहा कि हमारे छोटे-छोटे कदम ही देश को बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. ऐसे में हमें वोटिंग करके अपने प्रत‍िनिध‍ि को चुनना चाहिए. 

manu bhaker12

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. 

haryana Voting PTI10 05 2024 000005A

गौरतलब है कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज हो रहा है. 

vinesh phogat Vote PTI10 05 2024 000001B

इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.