पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की शादी को आज (20 अगस्त) 4 साल हो गए हैं. उन्होंने भारतीय शामिया आरजू से शादी की.
मैरिज एनिवर्सरी पर हसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना 'आफरीन' बजता है.
वीडियो में हसन और शामिया के फोटोज दिखाई देते हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा- बेटर हाफ को सालगिरह की बधाई.
हसन ने पोस्ट में लिखा- मेरे अच्छे और बुरे दिनों में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद. मेरे दिल में आपके लिए बेशुमार प्यार.
बता दें कि हसन अली और शामिया का निकाह 2019 में हुआ था. इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी रही है.
हसन और शामिया की मुलाकात दुबई में हुई थी. शामिया फ्लाइट अटेंडेंट हैं और हरियाणा के मेवात में पली-बढ़ी हैं.
हसन और शामिया का एक बच्चा भी है. हसन अपनी पत्नी और बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं