'भाभीजी घर बैठा करो...', पाकिस्तान की हार के बाद हसन अली की भारतीय पत्नी ट्रोल

15 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. उसने लगातार 8वीं बार शिकस्त दी.

शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद में हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.

इस मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा समेत कई स्टार प्लेयर्स की फैमिली पहुंची थी.

इसी दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू भी मैच देखने को लिए पहुंची और फोटो भी शेयर किए.

मगर पाकिस्तान के मैच हारने के बाद शामिया ट्रोल हो गईं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स करते हुए जमकर ट्रोल किया.

एक यूजर ने लिखा- भाभी जी मेहरबानी फरमा के घर बैठा करो. हसन की पेस खत्म हो गई. बॉलिंग भी नहीं होती है.

बता दें कि शामिया हरियाणा के मेवात से आती हैं. हसन अली और शामिया का निकाह 2019 में हुआ था. उनका एक बच्चा भी है.

शामिया आरजू एक फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं. इसी दौरान दुबई में उनकी हसन अली से मुलाकात हुई थी और फिर प्यार परवान चढ़ा.