भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस समय पीएसएल का आयोजन हो रहा है.
PIC: Instagramपाकिस्तान सुपर लीग में हसन हली भी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए भाग ले रहे हैं.
हसन अली की वाइफ का नाम शामिया आरजू है जो अमीरात एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर हैं.
शामिया आरजू हरियाणा के नूंह जिले के मेवात की रहने वाली हैं. हसन और शामिया की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी.
परिवार की रजामंदी के बाद हसन अली और शामिया आरजू ने अगस्त 2019 में दुबई में शादी कर ली.
शामिया अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कीवी कमेंटेटर साइमन डूल भी शामिया की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे.
साइमन डूल ने लाइव मैच में कहा था, ' उन्होंने इसे जीत लिया है. मुझे विश्वास है कि उन्होंने कुछ दिल जीते हैं. यह शानदार और बिल्कुल आश्चर्यजनक है.'