कौन हैं हसन महमूद... जिन्होंने पहले दिन ही टीम इंडिया के उड़ाए होश!

19 SEP 2024

Credit: Espn/Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. जिसमें भारत की शुरुआत खराब रही है.  टीम इंडिया ने 96 रन पर चार विकेट गंवा दिए. 

ये चारों विकेट बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत में भी हसन का प्रदर्शन शानदार रहा था.

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लंच से पहले रोहित शर्मा, फिर शुभमन गिल उसके बाद विराट कोहली को पवेलियन भेजा. लंंच के बाद ऋषभ पंत को भी अपना शिकार बनाया 

युवा तेज गें दबाज हसन ने अब तक बांग्लादेश के लिए 4 टेस्ट 22 वनडे और 18 T20 मुकाबले खेले हैं.

इससे पहले खेले गए 3 टेस्ट मैचों में हसन का प्रदर्शन शानदार रहा है. 3 टेस्ट की 6 पारियों में महमूद ने 14 विकेट लिए थे. जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/43 है.

टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस युवा गेंदबाज ने वनडे के 22 मैचों में 30 विकेट तो वहीं 18 T20 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं

24 वर्ष के इस युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. जहां दो टेस्ट की 4 पारियों में 8 विकेट लिए थे.