यह बात जगजाहिर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की इंग्लिश कमजोर होती है.
कई बार सोशल मीडिया पर कमजोर इंग्लिश को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक भी बनता है
एक नया मामला आया है, जिसमें एक फैन ने ही पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का मजाक बना दिया.
दरअसल, शादाब खान ने अपनी कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मॉडलिंग स्किल बेहतर? अपने टीम मेट्स से सीख रहा हूं.
शादाब ने कई स्पेलिंग मिस्टेक की थी. मगर इसके इतर हसन अली ने रिप्लाई करते हुए शादाब की तारीफ कर दी.
एक यूजर ने लिखा- हसन आप इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, पीसीबी अपने खिलाड़ियों को सिखाइए की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
शादाब को यह बात बुरी लगी. उन्होंने जवाब दिया- मेसी इंग्लिश ना बोले ठीक, विदेशी प्लेयर इंग्लिश में ऐसे ही बात करें तो ठीक.
शादाब ने कहा- हम नेचुरल ना रहें फेक पर्सनैलिटी बना लें. भाई मुझे तो अपने कल्चर और मजाक में कोई शर्म नहीं है.
शान मसूद ने लिखा- दूसरे को गिराना और अपने आप को अच्छा या ऊंचा दिखाना ही हमारी नेशनल हॉबी बन गई है. जैसे हो वैसे रहो.