22 Dec 2024
क्रिकेट जगत में अब एक नया डकमैन मिल गया है. यह पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक हैं, जिन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दरअसल, पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. तीनों ही मैचों में अब्दुल्ला ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला.
मगर अब्दुल्ला सीरीज में खाता नहीं खोल सके. इस तरह वो बतौर ओपनर 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में डक की हैट्रिक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भी बतौर ओपनर एक वनडे सीरीज में 3 बार डक पर आउट हुए हैं. मगर वो श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 7 मैचों की सीरीज में आउट हुए थे.
इससे पहले भारत के सूर्यकुमार यादव भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में डक की हैट्रिक लगा चुके हैं. मगर वो ओपनर नहीं रहे थे.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल यानी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था.
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भी अब्दुल्ला ने डक की हैट्रिक लगाई है. इसलिए उन्हें क्रिकेट जगत में असली डकमैन का नाम दिया जा रहा है.
अब्दुल्ला ने अब तक 6 T20I मैच खेले, जिसमें लगातार 4 बार वो जीरो पर आउट हुए हैं. इसमें दो बार न्यूजीलैंड और 2 बार अफगानिस्तान के खिलाफ हैं.